Wednesday, April 24, 2024
Home > देश > मोहन भागवतः सामाजिक समरसता का सूत्र हम भी सही तुम भी सही

मोहन भागवतः सामाजिक समरसता का सूत्र हम भी सही तुम भी सही

डाॅं. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद। (सन शाइन न्यूज)
मकर संक्रांति उत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत ने मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मैदान से संबोधित करते हुए कहा हम सभी के मन में अपने देश को परम वैभव पर पहुंचाने का दृढ़ संकल्प होना चाहिए। परम वैभव पर पहुंचाने के लिए हमें स्वतंत्रता के साथ समझौता नहीं करना है। हमें अपने देश की सर्वांगीण उन्नति करनी है। उन्होंने समन्वय स्थापित कर व्यवहारिक रूप से एक दूसरे के सुख-दुख में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा हम भी सही हैं और तुम भी सही हो का भाव रहे।


हमें गरीबों के हित में बदलना चाहिए
उन्होेंने सामाजिक समरसता का महत्व बताते हुए कहा कि समय बदलता रहता है एवं प्रकृति भी राष्ट्रहित में अपना स्वभाव बदलती है हमें भी गरीबों के हित में बदलना चाहिए। संघ के अंदर पीढ़ियाँ बदलती रहती हैं इसलिए स्वयंसेवकों को समय के संदर्भ में अपने कार्य का क्या स्थान है यह समझना जरूरी है। शाखा व्यक्ति निर्माण का काम है, संघ कार्य के लिए सभी स्वयंसेवकों को पहले से और अधिक समय देने की आवश्यकता है।

धर्म दिखने में अलग-अलग है लेकिन सब एक
सर प्रमुख ने इजराइल के लोगों का उदाहरण देते हुए कहा कि इजराइल के लोगों को स्वतंत्रता से पहले प्रस्ताव दिया गया कि वह अफ्रीका में कहीं भी बदले में चार गुनी जगह ले लें और इजराइल को छोड़ दें लेकिन इजराइल के लोगों ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि हमारी मिट्टी, हमारी संस्कृति इस देश में बसी है, इसीलिए हमें इसे नहीं छोड़ सकते है। संघ का काम समाज में ऊंच-नीच, छुआछूत खत्म करना, हिन्दू समाज को एक करना, अपने देश की उन्नति करना है। भारत का धर्म बड़ा विशेष है, भारत का धर्म अध्यात्म आधारित है, धर्म दिखने में अलग-अलग है लेकिन सब एक हैं, हमें एकता को अपनाना है, हम सबको अपनी संस्कृति माननी है, समस्त भारत वर्ष हिन्दू हैं।

आरएसएस को समझने का आह्वान
संघ क्या कहता है क्या बोलता है संघ के स्वयंसेवक क्या-क्या करते हैं इसकी समीक्षा करने के पहले इसको अनुभव से समझना पड़ेगा तभी संघ को ठीक प्रकार से जाना जा सकता है। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आह्वान किया, “समाज के बंधु संघ के अंदर आकार देखें संघ के कार्यक्रमों, शिविर में आयें एवं स्वयंसेवकों के साथ रहें एवं उनके परिवारों को देखें तभी संघ के विचार एवं एवं आचरण का अनुभव आपको प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा और संघ की सही समझ तब प्रकट होगी।

संघ को अधिक समय देने को चेताया
संघ प्रमुख ने अपने वक्तव्य के अंत में कहा कि सभी लोगों शाखा के लिए रोज समय दें। पढ़ाई पूरी करने के बाद, पारिवारिक दायित्व पूरे करने के बाद अधिक समय दें। संघ के पदाधिकारी पहले से ज्यादा समय दें।

इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टोंक, क्षेत्र प्रचारक आलोक कुमार, प्रांत प्रचारक धनीराम, सहप्रान्त प्रचारक अनिल कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन, प्रान्त व्यवस्था प्रमुख अजय गोयल, प्रान्त सेवा प्रमुख जयकिशन, प्रान्त सह प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, विभाग संघचालक अजय यादव, सह विभाग संघचालक ओमप्रकाश शास्त्री, विभाग कार्यवाह योगेंद्र सिंह, विभाग प्रचारक प्रीतम सिंह, सह विभाग प्रचारक धनंजय सिंह, विभाग व्यवस्था प्रमुख संदीप सिंघल, महानगर संघचालक डॉ० विनीत गुप्ता, महानगर कार्यवाह सुरेन्द्र सिंह, डॉ विशेष गुप्ता (अध्यक्ष- उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग), भूपेन्द्र सिंह (पंचायत राज्य मंत्री), डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त (एमएलसी), रितेश गुप्ता (एमएलए), गोपाल अन्जान (उपाध्यक्ष- खादी ग्रामोद्योग बोर्ड), धर्मेन्द्र मिश्रा, हरिओम शर्मा, सतीश अरोरा, विपिन चैधरी, विनोद सक्सेना, देवेश सिंह, नमन जैन, अशोक सिंघल, दिनेश गुप्ता, सुभाष शर्मा, हरिमोहन गुप्ता, शलभ गुप्ता, उम्मेद राज, प्रकाश वैष्णव, मनोज खंडेलवाल, भरत अरोरा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विशेष रूप से अनिल अग्रवाल, वाइ पी गुप्ता, सुधीर गुप्ता एडवोकेट ट्रस्टी एमआईटी भी मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Dr. Deepak Agarwal
Dr. Deepak Agarwal is the founder of SunShineNews. He is also an experienced Journalist and Asst. Professor of mass communication and journalism at the Jagdish Saran Hindu (P.G) College Amroha Uttar Pradesh. He had worked 15 years in Amur Ujala, 8 years in Hindustan,3years in Chingari and Bijnor Times. For news, advertisement and any query contact us on deepakamrohi@gmail.com
https://www.sunshinenews.in
error: Content is protected !!