डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी जोया रोड में दसवीं और बारहवी कक्षा के बोर्ड रिजल्ट में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मोनिका बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा बतौर मुख्य अतिथि रहीं ।
बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल एवं प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्य ने अपने अभिभाषण में सभी छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर बधाई दी साथ ही भविष्य में और ज्यादा मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया।
मुख्य अतिथि नें सभी विद्यार्थियों एवं स्कूल प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों के निरंतर प्रयास से स्कूल के विद्यार्थी प्रति वर्ष उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। साथ ही भविष्य में भी लगातार मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया।
स्मृति चिह्न और शिक्षाप्रद पुस्तकें दीं
इसके बाद छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया जिसमें सभी को स्मृति चिन्ह एवं शिक्षाप्रद पुस्तकें भेट कर उनका हौंसला अफजाई की। बारहवी कक्षा से पुनीत कुमार 97.4, आयुष कुमार 97.0, रुद्राक्ष भारद्वाज 96.4, आयुष्मान सक्सेना 96.0, नबा एजाज 93.6, आशु कुमार 93.6, फाबिहा नासिर 93.4, मो. अमान 93.4, तारुशी कुहार 93.20, ध्रुव चहल 92.8, चेष्ठा चौधरी 92.4, अक्ष चीमा 92.0, दिशा सिंह 91.8, जूही चहल 91.4 और ओम वर्मा ने 91.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है।
वहीँ कक्षा दसवीं से नित्या चौधरी 98.8, जुहा जाफरी 98.2, माही चौधरी 97.6, युवराज कपासिया 97.2, तनिष्का तोमर 97.0, सिमरा कौसर 96.4, प्रणव सारस्वत 96.4, जैदान 96.0, आशी कुमार 95.6, जसलीन कौर 95.4, अमृतांश सिंह 95.2, साक्षी सिंह 94.8, आन्या यादव 94.4, वंशिका 94.4, सुभाना 94.4, आफिया 94.2, श्रुति 94.2, हर्षिता 94.2, गौरी त्यागी 94, फातिमा 93.4, समृद्धि 93.2, शिविका 93, वरदान 92.4, मोहित कुमार 92.4, शर्जील 92, अलिज़ा 92, अर्सलान 92, मेहरान 91.6, तनिष 91.6, विशु 91.4, अमन कुमार 91.2, जय प्रताप 91.2, ध्रुव 91, माज 90.8 और इशित सिंह ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।
50 छात्र-छात्राओं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक
कक्षा बारहवी एवं दसवीं से लगभग 50 छात्र छात्राओं को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह व पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल ने मुख्य अतिथि को एक पौधा भेंट किया वहीँ प्रशासक दर्पण बंसल ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य डॉ. शुभ्रा सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में सी.पी.सिंह, साबिया खान, आदित्य गुप्ता, अरशद, फरहाना सहित सभी शिक्षक एवं स्टाफ जन मौजूद रहे।
लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी में मेधावियों का सम्मान
