डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बच्चों को समझाया कि हर रोज समर कैंप में आना है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा।
जनपद अमरोहा के संविलियन और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 21 मई से समर कैंपों का शुभारंभ हुआ। ये कैंप 10 जून तक संचालित होंगे। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने जोया ब्लाक के पीएम श्री संविलियन विद्यालय पचोकरा में आयोजित समर कैंप का निरीक्षण किया। बच्चों ने योग का प्रदर्शन कर कविता व कहानी सुनाई। योग की क्रियाओं में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीन बच्चों को जिलाधिकारी और सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने स्टेशरी भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी ने कहा कि आठ-आठ बच्चों की टोलियां बनाकर समूह में सभी एक्टिविटी कराएं । कहा बच्चे प्रतिदिन आएं और मन लगाकर समर कैम्प में एक्टिविटी करें। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि समर कैंप में बच्चों के नैतिक मूल्य के बारे में भी बताया जाएं। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका, बीईओ प्रकाश चंद, डीसी प्रशांत कुमार विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
सीएस पथरा मुस्तकम
विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के संविलियन विद्यालय पथरा मुस्तकम में समर कैंप का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख गंगेश्वरी राजेन्द्र खड़गवंशी एवं खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी अनिल कुमार ने किया। मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह खड़गवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप समझ, आनंददायी एवं अनुभवात्मक शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में समर कैंप का आयोजन का शुभारंभ किया गया है जो की सरकार का बच्चों के प्रति बहुत ही अच्छा निर्णय है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पप्पू खड़गवंशी, प्रधानाध्यापक मुनेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापक अंकुश त्यागी, पूर्व एआरपी लख्मी सिंह,नरेश कुमार,ओमसरन एवं अभिभावकगण आदि मौजूद रहे।
सीएस याहियापुर
कंपोजिट स्कूल याहियापुर में समर कैंप का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने किया गया। ब्लॉक प्रमुख, खण्ड शिक्षाधिकारी सोनू कुमार, ग्राम प्रधान लखपत सिंह ने सभी प्रतिभागियों की हौंसलअफजाई की। एआरपी
लव सूरी, संजीव कुमार तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम संयोजक ओमकारी एवं प्रवेन्द्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को योगासन एवं रचनात्मक गतिविधियां करवाई।
सीएस गजरौला
कंपोजिट विद्यालय गजरौला में बड़ी ही धूमधाम से समर कैंप का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्षा राजेंद्री देवी ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा विद्यालय की सुन्दर व्यवस्था के लिए एवं छात्र छात्राओं की गतिविधियों के लिए प्रधानाध्यापिका रेखा रानी और समस्त स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त रेखा रानी के साथ साथ उनका समस्त स्टाफ शशिबाला, पंकज त्यागी , शीला वर्मा, आकांक्षा मिश्रा मीना, दीपक कुमारी नीतिका संगल, दीपिका रानी, उपस्थित रहीं। प्रथम संस्था द्वारा अभी कोई भी सामग्री प्राप्त नहीं हुई इसके बाद भी शिक्षक अपने स्वयं के प्रयास से ही बेहतर करने की होड़ में लगे हैं।
सीएस डिडौली
संविलियन विद्यालय डिडौली में समर कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे, अभिभावक, आदि ने नवीन गतिविधियों में सहयोग दिया। प्रधानाध्यापिका गंगोत्री देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।