Home > देश > डीएम बालकृष्ण बारिश एडवाइजरीः जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें

डीएम बालकृष्ण बारिश एडवाइजरीः जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें

डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने 08 अक्टूबर, 2022 सायंकाल से हो रही लगातार वर्षा के दृष्टिगत अमरोहा वासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होनें कहा कि आगामी विगत 03 से 04 दिनों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है, इसके दृष्टिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें।

नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के कंट्रोल रूम नम्बर पर सम्पर्क
उन्होंने किसी भी शिविर समस्या यथा जल भराव, वृक्ष पातन इत्यादि हेतु संपर्क हेतु नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के कंट्रोल रूम नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। नगर पालिका परिषद अमरोहा-9450612325, नगर पालिका जोया-8189078104, नगर पालिका परिषद गजरौला-9450612325, नगर पालिका हसनपुर-7906929979, नगर पालिका धनौरा-8189078099, नगर पंचायत बछरायूँ-8189078100, नगर पंचायत नौगवां सादात 8189078102, नगर पंचायत उझारी-6387922106 और नगर पंचायत सैदनगली-6387922106 है।

समस्या दर्ज कराए
उन्होेंने बताया कि विद्युत् ब्रेकडाउन आदि हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1912 अथवा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अमरोहा-9193300500 पर सम्पर्क करें। पीने के पानी को उबाल कर पियें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन की गोलियां प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमरोहा-9454455252 पर सम्पर्क करें। अन्य किसी समस्या हेतु इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर 05922-252289 पर समस्या दर्ज कराए।
समस्त राजकीय चिकित्सालय, पी०एच०सी० व सी०एच०सी० सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहें। ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश बिजली के झटके एवं जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित कर लें। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें। औषधियों इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए। सभी सरकारी तथा इमरजेंसी सर्विसेस के कार्यालय खुले रहेंगे। प्राइवेट कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष सक्षम अधिकारियों को अपने स्तर से अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में उचित निर्णय लेने की सलाह दी जाती है और नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ने पर या नहर अथवा राजवाहे की कटान होने पर आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05922-252289 पर संपर्क करें।

प्रशासनिक सहायता हेतु तहसीलवार सम्पर्क
उन्होेंने प्रशासनिक सहायता हेतु तहसीलवार सम्पर्क हेतु उप जिलाधिकारी, अमरोहा सदर-9454416929, उप जिलाधिकारी नौगवां सादात-9454416940, उप जिलाधिकारी हसनपुर-9454416931 और उप जिलाधिकारी धनौरा-9454416930 नियुक्त किये हैं।

Print Friendly, PDF & Email
Dr. Deepak Agarwal
Dr. Deepak Agarwal is the founder of SunShineNews. He is also an experienced Journalist and Asst. Professor of mass communication and journalism at the Jagdish Saran Hindu (P.G) College Amroha Uttar Pradesh. He had worked 15 years in Amur Ujala, 8 years in Hindustan,3years in Chingari and Bijnor Times. For news, advertisement and any query contact us on deepakamrohi@gmail.com
https://www.sunshinenews.in
error: Content is protected !!