Home > देश > सीएम योगीः देश एक भारत श्रेष्ठ भारत बनने की तरफ अग्रसर

सीएम योगीः देश एक भारत श्रेष्ठ भारत बनने की तरफ अग्रसर

डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा में बटन दबाकर 433 करोड़ रुपए की कुल 31 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। उन्होंने जनपद के विभिन्न विभागों की लाभार्थी परक योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गरीबांे, मजदूरों को सताने व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालो, भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने का कार्य सरकार ने किया है। अयोध्या में भव्य श्री राम मन्दिर का निर्माण हो रहा है। देश एक भारत श्रेष्ठ भारत बनने की तरफ अग्रसर है।
22 सितंबर को अमरोहा हुई जनसभा
22 सितंबर को प्रस्तावित पुलिस लाइन जोया रोड अमरोहा में जनसभा में जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में जनपद अमरोहा के वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट योजना के लिये चयनित ढोलक देकर व माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों की लाभार्थी परक योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


विकास को देखकर खुशी होतीः सीएम
मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज जनपद अमरोहा में एक साथ 433 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है यह बहुत बड़़े गौरव की बात है। उन्होनें कहा कि यह विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास इससे पहले हापुड़ बिजनौर, सम्भल, नोयडा में देखने को मिला है, विकास को देखकर खुशी होती है, विकास ही आगे बढ़ने का कारण बनेगा, विकास के कारण ही जनपद अमरोहा के लोगों के सुख एवं समृद्धी का मार्ग सुदृढ़ हो सकेगा।
प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त
उन्होनें कहा कि अमरोहा की विधानसभा धनौरा, हसनपुर व नौगावां सादात के विधायकगणों की मेहनत के माध्यम से ही आज 433 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के आत्मसम्मान के लिये मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला योजना सुचारू रूप से चलाई जा रही है इसी क्रम में प्रदेश में पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत बेटियों को मौका दिया है। आज प्रदेश में 30 हजार महिला पुलिसकर्मी भयमुक्त होकर अपनी सेवाये दे रही हैं। पहले प्रदेश भ्रष्टाचार के लिये जाना जाता था।


ढोलक की थाप विदेश में भी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनधन, वृद्धा, निरश्रित, दिव्यांग पेंशन सीधा लाभार्थी के खातें मे भेजी जा रही है विचौलियो से मुक्ति मिली है। कोरोना काल में मुफ्त राशन मुहैया कराने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया है। प्रदेश सरकार लोक कल्याणकारी के रूप मे कार्य रही है। उन्होनें कहा कि जनपद अमरोहा को नई पहचान मिल रही है, अमरोहा में वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट योजना के लिये चयनित ढोलक की थाप प्रदेश में ही नहीं विदेश में भी एक स्वर निकालकर लोगों को जोड़ रही है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों के लिये प्रत्येक तरह से प्रतिबद्ध है। 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रू0 का कर्ज सरकार द्वारा माफ किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रू0 वार्षिक किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है। प्रदेश में पर्याप्त क्रय केन्द्र स्थापित कर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया है।
बिना भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
उन्होंने कहा महिलाओं, गरीबो, मजदूरों, शोषित को बिना भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। 15 करोड़ पात्र व्यक्तियों को मुफ्त राशन, 01 करोड़ 56 लाख को रसोई गैस, 02 करोड़ 61 लाख निःशुल्क शौचालय बनवाने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया है।
सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद अमरोहा पर्यटन एवं विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान सबका प्रयास के मंत्र पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना के क्षेत्र में रोज नए कीर्तिमान बन रहे है। यूपी में सुरक्षा का माहौल है।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा ऋषिपाल नागर, एमएलसी स्नातक डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी डॉ. हरिसिंह ढिल्लो, विधायक धनौरा राजीव तरारा, विधायक हसनपुर महेन्द्र सिंह खड़गवंशी, विधायक नौगावां सादात श्रीमती संगीता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, माटी कला बोर्ड के सदस्य ओमप्रकाश गोला, देवेंद्र नागपाल, नगर पालिका अमरोहा अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन, मयंक अग्रवाल, ओएसडी मुख्यमंत्री अभिषेक कौशिक, जिला महामंत्री भाजपा अभिनव कौशिक, पूरन सिंह सैनी, राकेश वर्मा, मण्डलायुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार, डीआईजी शलभ माथुर, जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ल सहित अन्य गणमान्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Dr. Deepak Agarwal
Dr. Deepak Agarwal is the founder of SunShineNews. He is also an experienced Journalist and Asst. Professor of mass communication and journalism at the Jagdish Saran Hindu (P.G) College Amroha Uttar Pradesh. He had worked 15 years in Amur Ujala, 8 years in Hindustan,3years in Chingari and Bijnor Times. For news, advertisement and any query contact us on deepakamrohi@gmail.com
https://www.sunshinenews.in
error: Content is protected !!