Home > खेल > परिषदीय खेलों में जोया ब्लाक बना चैंपियन

परिषदीय खेलों में जोया ब्लाक बना चैंपियन

डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद अमरोहा की जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता 2017-18 में ब्लाक जोया को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।
तीन दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता 2017-18 का समापन 10 दिसंबर को राजकीय इण्टर कॉलेज के मिनी स्टेडियम में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी श्री एमए अंसारी रहे। इस मौके पर अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा समूहगान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी, डम्बल, अन्तयाक्षरी, एकांकी आदि प्रस्तुत किये गये।

खेल प्रभारी और जोया के बीईओ श्री सहदेव गंगवार ने तीन दिवस में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की आख्या प्रस्तुत की। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। ओवरऑल चैंपियनशिप में 279 अंक लेकर ब्लॉक जोया विजेता एवं 259 अंक लेकर गजरौला उपविजेता रहा। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। जोया की चैंपियनशिप बीईओ श्री सहदेव गंगवार और उनकी टीम ने प्राप्त की।

फैजान, आसमा, सुहैल, शाजिया और दीपिका बने चैंपियन
मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता की प्राथमिक बालक वर्ग की चैंपियनशिप फैजान प्राथमिक विद्यालय ढयोटी धनौरा ने जीती, प्राथमिक बालिका वर्ग की चैंपियनशिप आसमा प्राथमिक विद्यालय ढयौटी धनौरा ने जूनियर बालक वर्ग की चैंपियनशिप मौ. सुहैल उप्रावि सिहाली जहॉगीर विकास खण्ड गजरौला इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग की चैंपियनशिप शाजिया उप्रावि मानकजूड़ी जोया ने एवं जूनियर बालिका दौड़ की चैंपियनशिप दीपिका जूहाई शेरगढ़ हसनपुर ने जीती

ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निखारेः एडीएम
अपरजिलाधिकारी श्री एमए अंसारी ने खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु चल रही योजनाओं से अवगत कराया उन्होने कहा कि राष्ट्र निर्माण में इन नन्हे मुन्हे नौनिहालो की महत्वपूर्ण भूमिका है, भावी राष्ट्र के कर्णाधार हैं इनको शिक्षित प्रशिक्षित करके सुयोग्य एवं सुसंस्कृत नागरिक तैयार करना है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमां की प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही। साथ ही शिक्षकों से ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निखारने का आह्वान किया।

पढ़ाई के संग खेल भी जरूरी : बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रसाद ने कहा कि व्यक्ति का विकास शारीरिक, आत्मिक एवं बौद्विक स्तर पर होता है, बच्चे के र्स्वागीण विकास में खेल तीनो स्तरो पर संवृद्धि करते हैं। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है स्वस्थ्य रहने के लिए खेल अत्यन्त आवश्यक हैं जो सुयोग्य नागरिक तैयार करने में बहुत मदद करते हैं। उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया।

संचालन से समां बांधा
उद्घाटन सत्र से लेकर समापन सत्र का साहित्यिक संचालन बड़ी ही खूबी के साथ डीसी मदन पाल सिंह ने किया। जबकि खेलों का निर्देशन खेल प्रभारी सहदेव गंगवार और जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार ने किया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर बीईओ त्रिवेन्द्र सिंह, श्रीमती अमरेश, रविन्द्र कुमार, डीसी मनोज कुमार, आन्नदपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, मौ अहसान, अरविन्द कुमार, चश्मुद्दीन, आशीष टण्डन, शुमायला, जूनियर हाईस्कूल संघ के प्रान्तीय महामन्त्री नरेश कौशिक संग अन्य शिक्षक नेता महीपाल सिंह, मुकेश चौधरी, विपिन चौधरी, विकास चौहान, शाहनबाज खॉ, फारूक अहमद, नीरज चौहान, जयवीर सिंह, विपिन चौहान, संजीव यादव, सतपाल सिंह, संजीव शर्मा, विवेक मधुकर, राजदीप सिंह, ब्लाक पीटीआई जोगेन्द्र सिंह, पुरजीत सिंह, सोनू कुमार, सुमित कुमार, चरन सिंह, बैभव गुप्ता, कर्मवीर सिंह, टीकम सिंह,मृणालिनी सिंह, मधुलता श्रीवास्तव, धर्मपाल सिंह, अदिति गोले, प्रीति सचदेवा, ओमकारी गुर्जर, सुशील नागर, राघवेन्द्र, अरविन्द सिरोही, वरन सिंह, काले सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, सुमित कुमार, राजकुमार पाल, दीक्षा साहनी, सुनीता चौधरी, अजमी, मतीन, अंकिता शर्मा, कंचन सिंह, धर्मेंद्र भारती, समर पाल सिंह, हेमा तिवारी, आदि उपस्थित रहें।

शिक्षक नेताओं के प्रयास से 11 दिसंबर का अवकाश
विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने बीएसए और एडीएम से परंपरा के अनुसार खेलों के अगले दिन अवकाश की मांग की। शिक्षक नेताओं के अनुरोध पर एडीएम ने डीएम से वार्ता की और बीएसए को अवगत कराया। उसके बाद अवकाश की घोषणा की गई।

Print Friendly, PDF & Email
Dr. Deepak Agarwal
Dr. Deepak Agarwal is the founder of SunShineNews. He is also an experienced Journalist and Asst. Professor of mass communication and journalism at the Jagdish Saran Hindu (P.G) College Amroha Uttar Pradesh. He had worked 15 years in Amur Ujala, 8 years in Hindustan,3years in Chingari and Bijnor Times. For news, advertisement and any query contact us on deepakamrohi@gmail.com
https://www.sunshinenews.in
error: Content is protected !!