डॉ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर /उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बिजनौर के ग्राम फीना निवासी इंजीनियर हेमन्त कुमार के शोध कार्य उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 दिलाने में सहायक बने हैं। राष्ट्रीय जल पुरस्कार देश के सबसे बड़े पुरस्कारों में गिना जाता है । इसे राष्ट्रपति अपने हाथों से विजेता को प्रदान करते हैं । आईएएस तथा पीसीएस की तैयारी कराने वाली सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्था दृष्टि ने भी इस पुरस्कार को अपनी कोचिंग सामग्री में शामिल किया है ।
वर्ष 2020 का राष्ट्रीय जल पुरस्कार
उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2020 का राष्ट्रीय जल पुरस्कार देश के सभी राज्यों को पछाड़ कर प्राप्त किया। राजस्थान द्वितीय और तमिलनाडु तृतीय स्थान पर आया । इस क्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस पुरस्कार को उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को प्रदान किया । प्रदेश को यह पुरस्कार उसके नौ चुनिंदा उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया । इन नौ कार्यों में नवीन तकनीक पर आधारित दो नवाचारी कार्यों में से एक एमबैंकमेंट ऐसेट्स मैंनेजमेंट सिस्टम रहा और हेमन्त कुमार इस कार्य के सहायक अभियंता के रूप में प्रभारी और मुख्य मार्गदर्शक रहे। इस सिस्टम के विकास में हेमन्त के शोध कार्यों विशेषकर एच के मॉडल फॉर डिटमिनेशन द सेफ्टी लेवल आफ रिवर एम्बैंकमेंटस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
तटबंध नदी की बाढ़ से बचाव करते
कंप्यूटर एप्लीकेशन आधारित यह सिस्टम नदी जल धारा द्वारा तटबँधों के कटने की सम्भावनाओं का पता लगाती है । विदित हो कि तटबंध नदी की बाढ़ से बचाव का सबसे विश्वस्त साधन होते हैं । यदि नदी में पानी बाढ़ स्तर पर हो और वहाँ तटबंध कट जाएं तो कई किलोमीटर तक का भूभाग जल मग्न हो सकता है तथा उस बाढ़ से जन धन की बहुत हानि होती है । फिलहाल यह मॉडल राप्ती नदी बेसिन के लिए काम कर रहा है । ब्रह्मपुत्र बोर्ड असम तथा गंगा फ्लड कंट्रोल कमीशन पटना ने इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की है और इसी तरह का सिस्टम अपने यहाँ विकसित करने पर विचार किया है ।
प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया
राष्ट्रपति द्वारा उत्तर प्रदेश को प्रदत्त राष्ट्रीय जल पुरस्कार दिये जाने में हेमन्त कुमार के विशिष्ट योगदान के लिए बाढ़ प्रबंधन सूचना प्रणाली केंद्र परिकल्प भवन सिंचाई विभाग लखनऊ के अधिशासी अभियंता हरेंद्र कुमार ने इनको प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । हेमन्त कुमार ने उत्साहवर्धन हेतु उच्चाधिकारियों कृष्ण कुमार राम प्रकाश प्रजापति तथा हरेंद्र कुमार और टीम में सहयोगी दिवाकर पाण्डेय अनीता मंडल एवं विभु श्रीवास्तव का आभार जताया । हेमन्त कुमार बाढ़ प्रबंधन सूचना प्रणाली केंद्र सिंचाई विभाग लखनऊ में सहायक अभियंता के रूप में पदस्थापित हैं ।
हेमन्त के शोध कार्य उप्र को राष्ट्रपति से राष्ट्रीय जल पुरस्कार दिलाने में सहायक
