एसएसएन
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा में हाईस्कूल, इंटर कॉलेज, बीएड कॉलेज, लॉ कालेज, डिग्री कॉलेज, इग्नू सेंटर, यूपीआरटीयू सेंटर, एनआईओएस आदि का संचालन करने वाले हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े डॉ. सिराजउद्दीन हाशमी एडवोकेट को सन शाइन न्यूज के एडिटर और लेखक डॉ. दीपक अग्रवाल ने स्वलिखित पुस्तक ‘बढ़ो गगन की ओर‘(सफल महिलाओं के साक्षात्कार) भेंट की।
लेखक डॉ. दीपक अग्रवाल ने डॉ. सिराजउद्दीन हाशमी से उनके हाशमी गर्ल्स डिग्री कॉलेज स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर डॉ. हाशमी ने कहा कि आज भी पुस्तकों का विशेष महत्व है पुस्तकें ही आगे बढ़ने रास्ता देती हैं। सूबे में महिला शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले डॉ. हाशमी ने कहा कि महिलाओं को समर्पित बढ़ो गगन की ओर पुस्तक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि कोई भी मेधावी बिटिया पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहनी चाहिए, ऐसा उनका प्रयास रहता है और वे सहयोग भी करते हैं। अगर कोई मेधावी बेटी पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित है तो उनकी शिक्षण संस्थाओं के दरवाजे खुले हैं वे हर प्रकार से सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि हर संघर्ष करने वाले को बढ़ो गगन की ओर सरीखी पुस्तकों को पढ़ना चाहिए। इस पुस्तक में 76 महिलाओं के संघर्ष और कामयाबी की कहानियों को बहुत की सरल भाषा में सलीके साथ पेश किया गया है।
हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजउद्दीन को डॉ. दीपक ने ‘बढ़ो गगन की ओर‘ पुस्तक भेंट की
