Home > प्रदेश > यूपी > अमरोहा > सेवानिवृत्त 12 टीचर्स का अभिनंदन/ माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट)

सेवानिवृत्त 12 टीचर्स का अभिनंदन/ माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट)

डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)

4 मई 2025 को उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) जनपद अमरोहा के नेतृत्व में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह नगर स्थित आई0 एम0 इण्टर0 कॉलेज में संगठन के जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 31 मार्च 2025 को सेवा निवृत्त हुए अशासकीय सहायता प्राप्त और राजकीय के 12 शिक्षकों को फूल मालाओं, शॉल, प्रशस्ति पत्र और पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन की नींव रहे हैं

इस अवसर पर संगठन के प्रदेशीय मंत्री और जे0 एस0 हिन्दू इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 जी0 पी0 सिंह ने कहा कि आज के सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन की नींव रहे हैं, इन्ही के संघर्षों के बल पर शिक्षक ने अपने को मजबूत पाया है। इन सभी शिक्षकों का स्नेह और आशीर्वाद सदा हम सब और संगठन को मिलता रहेगा। आज पुरानी पेंशन शिक्षकों और कर्मचारियों का प्रमुख मुद्दा है। डॉ0 सिंह ने सभी शिक्षकों का आव्हान किया कि साथियों एकजुट हो जाओ, एक जुट होकर संघर्ष करके पुरानी पेंशन बहाल करने का रास्ता प्रशस्त होगा। प्रदेशीय नेतृत्व में आस्था और हमारी एकता ही हमे एक दिन पुरानी पेंशन दिलाएगी। इसके अतिरिक्त जनता इण्टर कॉलेज मुंढाखेड़ा के 10 शिक्षकों का 2023 का दो माह का एनपीएस का अवशेष का मुद्दा तथा कुन्दन मॉडल इण्टर कॉलेज में प्रबंधक की स्थिति स्पष्ट न होने की वजह से शिक्षकों के चयन, प्रोन्नत वेतनमान तथा एन पी एस से ओ पी एस में आये शिक्षकों को जी0 पी0 एफ0 खाता आवंटित न होने का मुद्दा भी रखा गया, जिसको शीघ्र ही उच्च अधिकारियों के समक्ष रख कर निस्तारित कराया जाएगा।
सदैव हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे
जिलाध्यक्ष और सिख इण्टर कॉलेज नारंगपुर के प्रधानाचार्य स0 गुरनाम सिंह ने कहा कि आज संगठन के सहायता प्राप्त माध्यमिक और राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमे रोहताश कुमार चौहान, इफ्तेखार अंसारी, काले सिंह, एजाज हसन, सतपाल सिंह, जयशंकर सिंह, श्रीमती शशि बाला, रामपाल सिंह, शीशपाल सिंह, मुस्ताक अहमद, श्रीमती गीता रानी तथा श्रीमति सुमनलता वर्मा उनकी सेवानिवृति पर शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र तथा पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। और कहा कि ये लोग संगठन की धरोहर हैं, यह सदैव हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।
सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अतुल पंडित ने सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों को दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
कोषाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने सभी शिक्षकों से निवेदन किया कि शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी सभी मांगों के लिए एक जुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहें।
मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 जमशेद कमाल ने जनपद के कोने कोने से आने वाले सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्याे और विशेषकर महिला शिक्षिकाएं और प्रधानाचर्यायों का धन्यवाद ज्ञापित किया कि इतनी बड़ी संख्या में सभी संगठन के कार्यक्रम में उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी बधाई के पात्र हैं। स्वदिष्ट भोजन की व्यवस्था के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री बालक राम ने किया। कार्यक्रम को हरिओम शर्मा, डॉ0 सिद्धार्थ पांडेय, सतीश कुमार, मनोज गौड़, घुरहू राम, आनंद चहल, शिव राज सिंह, प्रेमवीर त्यागी, एजाज हसन, चंदन नकवी, सुमनलता वर्मा, इकाई अध्यक्ष सतीश शर्मा और इकाई मंत्री व जिला उपाध्यक्ष हसनैन नवाज आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम में आसिम अब्बासी, दानिश हबीब खान, रुकने आलम, अतुल कौशिक, डी0 पी0 अग्रवाल, विनोद कुमार, भूकंन सिंह, चारु शर्मा, डॉ0 कमर अब्बास ज़ैदी, हेमलता, डॉ0 प्रतिभा यादव, महिपाल सिंह, सुरजीत पटेल, दिनेश कुमार, महेंद्र सिंह, अंशु दिवाकर, कुमकुम शर्मा, सुनीता सिंह, मेहबूब आलम, राम इंदल, श्रीनारायण यादव, रेखा सिंह, नरेश कुमार, राधेश्याम, वीरपाल सिंह, तनवीर जाफरी, आनंद कुमार संतोष कुमार, अवनीश यादव, रामबहादुर, फरहत नरगिस, पुष्पा शुक्ला, फात्मा मरयम, सल्तनत, तिलत फात्मा, अंजना, शमशेर सिंह, शीशपाल सिंह, राजलक्ष्मी, निगार परवीन, आरोही सक्सेना, ममता दलेला, आशिया खान, श्वेता, प्रदीप कुमार, डॉ0 मुनव्वर हुसैन, प्रवेंद्र कुमार, अखंड प्रताप उपाध्याय, नासिर अली, इकरार हसन, अरविंद शर्मा, अशरफ अली, सुरेंद्र प्रताप, मोहमद अज़हर, राजा मशकूर, गुरमीत सिंह कंग, नरेंद्र पाल सिंह, राजदेव सिंह, राम सिंह, कुलदेव चौहान आदि सहित सैकड़ों की तादात में शिक्षक, शिक्षिकाएं व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगो की आत्मा की शांति के लिए दो मिनेट का मौन रखा गया।

Print Friendly, PDF & Email
Dr. Deepak Agarwal
Dr. Deepak Agarwal is the founder of SunShineNews. He is also an experienced Journalist and Asst. Professor of mass communication and journalism at the Jagdish Saran Hindu (P.G) College Amroha Uttar Pradesh. He had worked 15 years in Amur Ujala, 8 years in Hindustan,3years in Chingari and Bijnor Times. For news, advertisement and any query contact us on deepakamrohi@gmail.com
https://www.sunshinenews.in