डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सं. वि. शेखूपुर झकड़ी, ब्लॉक हसनपुर, जनपद अमरोहा में रामायण एवं वेद अभिरुचि कार्यशाला के 16 मई को सातवें दिन बच्चों ने रामायण के पात्रों का बखूबी अभिनय किया। बच्चों ने अपना किरदार बखूबी निभाया एवं संवाद भी बेहतरीन तरीके से बोले। आज कार्यशाला में सीता स्वयंवर, राम-वनवास आदि को प्रस्तुत किया गया। आज की कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी हसनपुर उदयवीर सिंह जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं राम दरबार में माल्यार्पण से किया गया। आज की कथा का विशेष राम वनवास की कथा एवं छात्र/छात्राओं का अभिनय रहा।