डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
19 मई 2025 को ’’सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, गुलड़िया’’ में 6 दिवसीय ’’निःशुल्क चिकित्सा शिविर’’ का शुभारंभ ’’रजत सिंह खालसा वेलफेयर ट्रस्ट’’ की अध्यक्ष ’’श्रीमती नीरज कौर’’ ने फीता काट कर किया।
उद्देश्य बीमारी को जड़ से ठीक करना
इस अवसर पर श्रीमती नीरज कौर ने कहा कि, ’हमारा मुख्य उद्देश्य रोगियों की बीमारी को जड़ से ठीक करना है और गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देकर उन्हें लाभ पहुँचाना है। यह सेवा भाव से प्रेरित एक पहल है।
230 रोगियों की जांच और औषधि वितरण
डॉ. सुनील यादव’’ ने बताया कि शिविर के पहले दिन चार ओपीडी में लगभग ’’230 रोगियों की जांच और होम्योपैथिक औषधि वितरण’’ किया गया। इनमें से 6 रोगियों को ’’आईपीडी में भर्ती’’ भी किया गया, जिनका इलाज पूर्णतः निःशुल्क किया जा रहा है।
इस मौके पर डॉ प्रियांशी पंघाल गिल, डॉ दिव्यांशी पंघाल, डॉ. रजत पंघाल एवं संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
रोगों का समुचित इलाज
कार्यक्रम के अंत में ’डायरेक्टर डॉ. प्रवेंदर सिंह पंघाल’’ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ’इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है रोगियों के रोगों का समुचित इलाज करना है। अगले सप्ताह भी 6 दिनों तक विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को इस सेवा का लाभ दिया जाएगा। यह शिविर जरूरतमंदों के लिए एक बड़ा सहारा बनकर सामने आया है।
सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
