डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
रजत सिंह खालसा वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान मंे सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल गुलड़िया, अमरोहा में छह दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 19 से 24 मई 2025 तक किया जाएगा।
रजत सिंह खालसा वेलफेयर ट्रस्ट अमरोहा की अध्यक्ष श्रीमती नीरज कौर ने बताया कि छह दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 19 मई को सुबह 9 बजे किया जाएगा। इस शिविर में सोमवार को ग्राम धावड़ी, जलालपुर, काकरखेड़ा, मंगलवार को पीपली दाऊद, शेरगढ़, कालाखेड़ा, सदरपुर, बुधवार को गुलड़िया, बागड़पुर, धकतोड़ा, बृहस्पतिवार को सलारपुर, देवीपुरा, खालकपुर, शुक्रवार को चांदनगर, पीरगढ़, पटटी, शनिवार को अमनीपुर,वारसपुर, पृथ्वीपुर के रोगियांे का उपचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिस गांव के लिए जो दिन निश्चित किया गया है उसी दिन आने पर रोगियांे को निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ मिलेगा। जरूरत होने पर रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने का सुविधा (आईपीडी) भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। इसमंे डाक्टर की फीस, वार्ड का चार्ज नहीं लिया जाएगा।
सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल गुलड़िया में निःशुल्क चिकित्सा शिविर 19 मई से
