डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय रहरा की शिक्षा मित्र राधा अग्रवाल के बेटे पुष्प कुमार ने प्लंबर आईटीआई की परीक्षा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रहरई से उत्तीर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उन्हें टैबलेट तथा नाम संस्थान के बोर्ड पर अंकित कर सम्मानित किया। उनकी बेटी जयप्रभा शर्मा ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा एसडीएम इंटर कॉलेज फूलपुर गंगेश्वरी से पास की। वह विद्यालय की टॉपर रही। उन्हेें विधायक महंेद्र सिंह खड़कवंशी ने गोल्ड मेडल पहनाकर कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
शिक्षा मित्र राधा की बेटी जयप्रभा व बेटा पुष्प बने टॉपर हुआ सम्मान
