डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
शिक्षक दंपती अलका यादव यूपीएस रघुनाथपुर जोया और राजीव कुमार यूपीएस सूबरा गंगेश्वरी की होनहार बेटी आन्या यादव ने सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में 97.2 फीसदी अंक प्राप्त कर राना इंटरनेशलन स्कूल अमरोहा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
शिक्षक दंपती अलका व राजीव की बेटी आन्या बनी टॉपर
