डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट् सेविका समिति ,संभल विभाग द्वारा 10 मई 2025 से 16 मई 2025 तक बालिकाओं का प्रारंभिक शिक्षा वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ,संभल में लगाया जा रहा है।प्रारंभिक शिक्षा वर्ग के द्वितीय दिवस की प्रातः बेला में सर्वप्रथम ओम के उच्चारण के द्वारा वर्ग प्रारंभ हुआ तत्पश्चात ईश्वर सर्वत्र है इस विषय पर चिंतन बिंदु डॉक्टर बीना रुस्तगी के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
योग और व्यायाम
शाखा सत्र में प्रांत शिक्षिका ममता द्वारा शाखा नियोजन कराया गया योग और व्यायाम सत्र के पश्चात बौद्धिक सत्र में सर्वप्रथम दीक्षा द्वारा गणगीत और प्रतिज्ञा द्वारा अतिथि परिचय तथा एकल गीत अंशु तथा शशि द्वारा अमृत वचन प्रस्तुत किया गया।
मुख्य वक्ता आयुषी मेरठ प्रांत, प्रचार प्रमुख द्वारा अपने उद्बोधन में गुरु के महत्व को बताया कि गुरु क्या है गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति ने अपना गुरु भगवा ध्वज को माना है क्योंकि किसी व्यक्ति को गुरु बनाने में उसके भीतर अहंकार आ जाता है । अतः भगवा ध्वज ही गुरु के रूप में श्रेष्ठ है । उन्होंने विभिन्न शिक्षाप्रद कथाओं के माध्यम से गुरु के महत्व को बालिकाओं को बताया तथा कहा कि आज के समय में बालिकाओं को राष्ट्र सेविका समिति की अत्यंत आवश्यकता है जिससे वह सब राष्ट्र के निर्माण के अपना योगदान दे सकें। आप सभी का सौभाग्य है कि आपको समिति की सेविका बनने का अवसर मिल रहा है।
भगवा ध्वज हमारी प्रेरणा
भोजन के उपरांत चर्चा सत्र में भगवा ध्वज हमारी प्रेरणा है इस विषय पर बालिकाओं के तीनों गणों में चर्चा की गई। उसके पश्चात संवाद सत्र में देवी अष्टभुजा के स्वरूप पर प्रकाश डाला गया तथा बालिकाओं से संवाद किया गया जिसमें बालिकाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
सायंकालीन सत्र में संचलन अभ्यास तथा बालिकाओं को मुष्टिका प्रहार, दंड संचालन,येष्टि इत्यादि का अभ्यास कराया गया । जिससे उनमें आत्मविश्वास व आत्मसुरक्षा की भावना जागृत हो सके।
वर्ग अधिकारी सीमा तथा विभाग कार्यवाहिका सरोज बाला , प्रतिज्ञा गर्ग, गायत्री,गंगा, शशि ,अंशु, गायत्री कुमकुम सक्सेना आदि सहित अनेक विभिन्न दायित्वान बहिनें उपस्थित रहीं।
राष्ट्र सेविका समिति मातृशक्ति को सशक्त बनाती
