डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्र सेविका समिति,संभल विभाग द्वारा
10 से 16मई 2025 तक बालिकाओं का प्रारंभिक शिक्षा वर्ग सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज, संभल में लगाया जा रहा है। संभल विभाग कार्यवाहिका सरोज बाला ने बताया कि इस वर्ग में अमरोहा ,संभल व बबराला जिले की 60 बालिकाएं भाग लेंगी। शिविर में बालिकाओं को
प्रशिक्षित करने के लिए प्रांत शारीरिक शिक्षिका ममता संरक्षण दंड संचालन ,मुष्ठी प्रहार, नियुद्ध इत्यादि के प्रशिक्षण द्वारा बालिकाओं को शारीरिक एवं आत्मिक दोनों ही दृष्टियों से सबल एवं सशक्त बनाया जाएगा। इन 7 दिनों में बालिकाओं के बौद्धिक विकास के लिए आयुषी, स्वाति शर्मा डॉक्टर उपासना , मनीराम व राधे श्याम शर्मा ‘भैया जी‘
अपना वक्तव्य प्रदान करेंगे तो कार्यवाहिका सरोज बाला ने वर्ग के सफल संचालन के लिए समिति की दायित्वान बहिनों प्रज्ञा गोयल, गायत्री ,सीमा नीलम ,दीपाली, गंगा देवी ,कुमकुम ,रीना ,अंशु चौहान , शशि , इत्यादि को संबोधित किया।
राष्ट्र सेविका समिति का प्रारंभिक शिक्षा वर्ग 10 से 16 मई तक संभल में
