डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के सौजन्य से ग्रीष्मकालीन रामायण एवं वेद अभिरुचि के अंतर्गत रामचरितमानस गायन एवं वाचन कार्यशाला में आज 17/5/25 में सं. वि. शेखूपुर झकड़ी, ब्लॉक हसनपुर, जनपद अमरोहा के आठवें दिन बच्चों ने रामायण के पात्रों का बखूबी अभिनय किया। बच्चों ने अपना किरदार बखूबी निभाया एवं संवाद भी बेहतरीन तरीके से बोले।आज कार्यशाला में सीता हरण की सुंदर अभिनय द्वारा प्रस्तुति दी। बिना पूर्व की तैयारी के बच्चों ने इतना सुंदर अभिनय किया, जिसे देखकर सभी मोहित हो गए।
बच्चों ने रामायण के पात्रों का बखूबी अभिनय किया
