डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
19 मई 2025 को प्रभारी मंत्री केपीएस मलिक द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विकासखंड जोया का निरीक्षण किया गया। वे विद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
बालिकाओं से बातचीत की
प्रभारी मंत्री का स्वागत केजीबीवी की बालिकाओं ने स्वागत गीत से स्वागत किया। एक लघु नाटक बाल विवाह का भी मंचन किया गया। उसके बाद मंत्री के द्वारा विद्यालय की क्रियाकलापों की जानकारी विस्तार से ली गई उनके द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिकाओं से भी बातचीत की गई जिसमें बालिकाओं के द्वारा विद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं भोजन व्यवस्था शिक्षण कार्य खेलकूद गतिविधियां आदि के बारे में बताया गया। मंत्री सभी व्यवस्थाओं से अत्यधिक प्रसन्न हुए और उन्होंने स्टाफ की प्रशंसा की। उन्हांेने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को स्टेशनरी एवं वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम तीन छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय की समस्त बालिकाओं को फल का वितरण भी किया गया ।
मूल्यांे का पालन करने की सीख
अंत में मंत्री ने बालिकाओं को नैतिक शिक्षा का पारिवारिक मूल्यों का परंपराओं का पालन करने हेतु प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लों ,मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी पांखुड़ी जैन, जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा शुभम चौधरी ब्लॉक प्रमुख गजरौला बीईओ प्रकाश चंद और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
प्रभारी मंत्री केपीएस मलिक कस्तूरबा विद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट
