डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने चेतावनी दी है कि अगर किसी स्कूल मंे कोई बच्चा बिना यूनिफॉर्म के मिलता है तो बीईओ व हेडमास्टर जिम्मेदार होंगे। हेडमास्टर की जिम्मेदारी है कि वे हर छात्र/छात्रा को उनके अभिभावकों से यूनिफॉर्म जूता मौजा,बैग आदि खरीदवाएं। शासन से इस मद में मिल रही राशि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने टीचर्स के स्कूलों से गायब मिलने पर भी नाराजगी व्यक्त की।
एक मई को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने कायाकल्प बच्चों का नामांकन मिड डे मील निपुण विद्यालय सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने बताया कि आरटीई के अंतर्गत गैर सहायता मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बारह सौ सोलह बच्चों का नामांकन हो चुका है । जिलाधिकारी ने नवीनतम नामांकन के अंतर्गत कक्षा एक व कक्षा 6 में नामांकन वाले बच्चों की संख्या की जानकारी ली। कहा कि कस्तूरबा में जो बच्चे आठवीं पास किये हैं उनका अगली कक्षा में शतप्रतिशत नामांकन अवश्य हो। जिलाधिकारी ने कहा की पुस्तकों का वितरण शत प्रतिशत कर दिया जाए। विद्यालयों को निपुण बनाया जाए शिक्षकों की मॉनिटरिंग की जाए। कायाकल्प के तहत सभी पैरामीटर में कार्य हो जाए इसका प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों का पुनर्निर्माण हो रहा है वह गुणवत्तापूर्ण हो।
इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी डीसी आदि मौजूद रहे।
डीएम निधि सख्तीः स्कूलों में हर छात्र हो यूनिफॉम में/बीईओ/हेडमास्टर जिम्मेदार
