डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ.मोनिका ने दो शिक्षकों को
अनुशासनहीन आचरण पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों शिक्षकांे पर स्कूल में बैठकर शराब पीने का आरोप है।
विकास खंड हसनपुर के ग्राम फैय्याजनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार एवं संविलियन विद्यालय सुतारी खुर्द के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुपाल सिंह पर विद्यालय परिसर में मद्यपान करने का गंभीर आरोप ग्रामवासियों द्वारा लगाए गए हैं। उक्त आरोप वीडियो रिकॉर्डिंग सहित साक्ष्य रूप में प्रस्तुत किए गए, जिसे खंड शिक्षा अधिकारी, हसनपुर ने परीक्षण के बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संस्तुत किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमरोहा द्वारा दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रकरणों की निष्पक्ष जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) अमरोहा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। दोनों शिक्षकों को विस्तृत आरोप पत्र जारी कर समस्त साक्ष्यों का परीक्षण करते हुए, 15 दिवस के भीतर बिंदुवार जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त प्रकरण के संबंध में डीएम निधि गुप्ता वत्स को भी वीडियो भेजकर शिकायत की गई थी, जिस पर डीएम ने बीएसए को कार्रवाई के आदेश दिए थे।
डीएम निधि के आदेश पर स्कूल में शराब पीने वाले दो हेडमास्टर निलंबित
