डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शशि जैन संग नगर पालिका परिसर स्थित मुकुट लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण की कार्य योजना पर काम शुरू करा दिया हैं।
1932 को मुकुट लाइब्रेरी शुरू हुई
गौरतलब है कि अमरोहा के पूर्व रईस और जमीदार साहू मुकुट बिहारी लाल ने 5 दिसंबर 1932 को मुकुट लाइब्रेरी नगर पालिका को बनाकर दी थी। ऐसा अभिलेखों में दर्ज है। इसका संचालन नगर पालिका की ओर से किया जा रहा है।
अब इस पुस्तकालय का नए सिरे से जीर्णोद्धार करने पर काम शुरू किया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन और अन्यांे के संग 2 मई 2025 को इस पुस्तकालय का निरीक्षण किया। मौके पर पालिका जेई ने डीएम को प्रस्तावित नक्शे का अवलोकन कराया, जिसमें उन्होंने कुछ संशोधन करने के आदेश दिए।
लाइब्रेरी दो मंजिला बनाई जाएगी
डीएम ने कहा कि लाइब्रेरी में प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, बिजली न होने पर भी पढ़ाई में परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मानचित्र में पार्किंग शौचालय बैठने की व्यवस्थाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखकर आधुनिक सुंदर और आकर्षक डिजटल लाइब्रेरी बनाए जाने के निर्देश दिए।
लाइब्रेरी दो मंजिला बनाई जाएगी जिसमें नीचे अखबार और मैगजीन पढ़ने की व्यवस्थाएं होंगी ऊपरी मंजिल में छात्र/ छात्राओं के अध्ययन के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी। अध्ययन के लिए कंप्यूटर की भी व्यवस्था कराई जाएगी जिसमें पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर लगाए जाएंगे । जिलाधिकारी ने कहा कि लाइब्रेरी सभी व्यवस्थाओं से सुसज्जित होगी लाइट पानी शौचालय बैठने की उचित व्यवस्था होगी। जिला अधिकारी ने निर्देशित किया है कि लाइब्रेरी के लिए पार्किंग और आने जाने के लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि लाइब्रेरी बन जाने से जहां एक ओर छात्र छात्राएं बैठकर कंप्यूटर पर अध्ययन कर सकेंगे वहीं वृद्ध व नगर पालिका में आने वाले नागरिक अखबार और मैगज़ीन पढ़ सकेंगे।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर भाजपा नेता अखिल जैन, निखिल जैन, स्व. साहू मुकुट बिहारी लाल के पोते और जेएस हिंदू इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, मुरादाबाद मंडल गजेटियर समिति के सदस्य/लेखक-पत्रकार डॉ. दीपक अग्रवाल, सुगंध शर्मा, पालिका सभासद फहीम शाहनवाज़, मोहम्मद दानिश, पालिका अवर अभियंता अरविन्द कुमार व रोहन राजा पटेल, कार्यालय अधीक्षक असद जमाल, राजस्व निरीक्षक ओमवीर सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, शुभम कुमार, मोहित कुमार, सफाई निरीक्षक मोहम्मद इलतेजा, जगत सिंह, वैशाली सोती, अवर अभियंता जलकल तपेश कुमार, लेखाकार मोहम्मद अज़हर, छवि शर्मा, जावेद कमाल, रवि वशिष्ठ, सलमान खान, हबीब अहमद सहित समस्त पालिका स्टॉफ मौजूद रहा।
इसके बाद डीएम ने कोट चौराहे का निरीक्षण कर जाम की समस्या की हकीकत को परखा।