डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रभारी मंत्री के.पी. मलिक ने ई-कक्षा, अमरोहा का लोकार्पण, राजकीय बालिका छात्रावास अमरोहा का शुभारंभ एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
डिजिटल लर्निंग स्टूडियो
20 मई 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा में बने डिजिटल लर्निंग स्टूडियो में ई-कक्षा अमरोहा का फीता काटकर लोकार्पण किया। ई-कक्षा के माध्यम से डिजिटल लर्निंग स्टूडियो में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ पढ़ाएंगे और इससे दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी लाभान्वित हो सकेंगे। प्रारंभ में ई-कक्षा का संचालन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर, अंबेडकर राजकीय इंटर कॉलेज उझारी, राजकीय इंटर कॉलेज धनौरा उर्फ मुरादनगर एवं राजकीय इंटर कॉलेज बांस का कला में किया गया।
प्रभारी मंत्री के.पी. मलिक एवं डॉ. हरि सिंह ढिल्लो शिक्षक विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर राजकीय बालिका छात्रावास अमरोहा का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि जनपद में केंद्र पुरोनिर्धारित योजना अंतर्गत राजकीय बालिका छात्रावास अमरोहा और राजकीय बालिका छात्रावास बछरायूं में 100-100 छात्राएं जो दुर्गम क्षेत्रों से एवं निम्न आय वर्ग से आती हैं इनमें प्रवेश लेकर आवासीय व्यवस्था में पढ़ाई कर लाभान्वित हो सकती है। बालिकाओं को निशुल्क आवासीय व्यवस्था, भोजन, चिकित्सा सुविधा आदि की सुविधा है।
मेधावियों का सम्मान
प्रभारी मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रदेश की टॉप 10 की सूची में स्थान प्राप्त करने वाली हाईस्कूल की छात्रा श्रेया चौहान, श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला, इंटरमीडिएट में प्रदेश स्तर की टॉप 10 की सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली साक्षी चौहान श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला, छठां स्थान प्राप्त करने वाली निशा, भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा आठवां स्थान प्राप्त करने वाली मान्या, श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला, तथा संस्कृत माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2025 में प्रदेश स्तर की टॉप 10 सूची में श्रीमद दयानंद संस्कृत महाविद्यालय चोटीपुरा, की द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली जिज्ञासा खंडेलवाल सातवां स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षी चौधरी आठवां स्थान प्राप्त करने वाले निहारिका कमल दसवां स्थान प्राप्त प्रिया अवस्थी को सम्मानित किया।
ब्लू बर्ड्स की तनिष्का व आर्यन की नमिता का सम्मान
इसी प्रकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तनिष्का राजपूत ब्लू बर्ड्स इंटरनेशनल स्कूल मंडी धनौरा और नमिता दी आर्यन प्रेम नगर जोया को दीवार घड़ी, बैग,प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर डॉ. सुधीर गिरि संस्थापक श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय रजबपुर श्रीमती शशि जैन, अध्यक्षा नगर पालिका परिषद अमरोहा, अश्वनी कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा, शुभम चौधरी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, भाजपा, स्नेह लता, ललित कुमार, सतीश कुमार, पवन कुमार त्यागी, डॉ. धर्म सिंह, मोहम्मद असलम, राघव ख़ानम , श्वेता साधना, सोमेंद्र सिंह एवं अमित कुमार एवं जोगिंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने आख्या रिपोर्ट पेश की और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन डीसी समग्र शिक्षा मदन पाल सिंह ने किया।