डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में प्राचार्या शाहीन के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बुढ़नपुर में 21. मई से भारतीय भाषा समर कैम्प-2025 को आयोजन किया जा रहा है जो कि 27.मई तक चलेगा।
कैम्प में पंजाबी भाषा को अतिरिक्त भाषा के रूप में सिखाया जा रहा है। पंजाबी भाषा को सिखाने हेतु जनपद के तीन विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जिनमें ज्ञानी संजीव कुमार सिंह, ए० आर० पी०, ज्ञानी अतर सिंह, सिख इ० का० नारंगपुर तथा ज्ञानी लवान सिंह, बेसिक शिक्षक हैं। कैम्प का चौथा दिन था जिसमें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज संस्थान के 10 एल० एड० प्रशिक्षुओं के द्वारा स्थानीय पाक कला के विभिन्न व्यंजनों को तैयार किया गया। व्यंजनों की प्रक्रिया को विशेषज्ञों के द्वारा पंजाबी भाषा में अनुवादित भी किया गया। समर कैम्प में नोडल रामाशंकर, वक्ता, राहिल जहां, प्रवक्ता के अलावा संस्थान के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
डायट बुढ़नपुर में समर कैंप में पंजाबी भाषा में किया जा रहा दक्ष
