डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कृषान्त पाठक को अमरोहा में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के पद पर तैनाती मिली हैं। यह उनकी नवीन नियुक्ति है।
मूल रूप से सूबे के जनपद बलिया के गांव मुरारपट्टी निवासी कृषान्त का जन्म 28 अक्टूबर 1998 को हुआ। उनके पिता बसंत पाठक किसान हैं और मां अंजू देवी गृहिणी हैं। दो बहने कृतिका पांडे और प्रगति तिवारी हैं। कृषान्त ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में हाईस्कूल सरस्वती विद्या मंदिर, बलिया से और वर्ष 2016 में इंटर रानी लक्ष्मी बाई मैमोरियल इंटर कॉलेज, लखनऊ से किया। वर्ष 2020 में एम.आई.ई.टी., मेरठ से बीटेक (कंप्यूटर सांइस) से किया। वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक एक्सेंचर कंपनी, नोएडा में सर्विस की। उसके बाद के.पी.एम.जी. कंपनी, नोएडा में कार्य किया।
उनका दिसंबर 2024 में एनआईसी में साइंटिफिक आफीसर्स एण्ड इंजीनियर के पद पर चयन हो गया। उन्होंने 9 मई 2025 को एनआईसी, लखनऊ में ज्वाइन किया। उसके बाद उन्हें जनपद अमरोहा में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के पद तैनाती मिली। उन्होंने अमरोहा एनआईसी में 13 मई को कार्यभार ग्रहण किया।
गौरतलब है कि अमरोहा में तैनात वरिष्ठ निदेशक(आईपी)/जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नलिन कौशिक का सितंबर 2024 को लखनऊ स्थानांतरण हो जाने के बाद संयुक्त निदेशक (आईपी) एसपी सिंह पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी का प्रभार रहा। एसपी सिंह के 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से यह पद रिक्त था। इसका प्रभार मुरादाबाद के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पर था।
कृषान्त बने अमरोहा के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी
