डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर माह मार्च 2025 में जनपद अमरोहा की छात्र उपस्थिति कम होने के कारण जनपद की रैंक 45 आने पर जिन विद्यालयों में लगातार तीन माह जनवरी, फरवरी, मार्च 2025 तक छात्र उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम रही है उन सभी 64 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज अध्यापकों की एक वार्षिक वेतन वृद्धि 24 -25 की रोकी गई है तथा जिन विद्यालयों में माह अप्रैल 2025 में छात्र उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम रही है ऐसे 310 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ समस्त स्टाफ को स्पष्टीकरण के साथ कड़ी चेतावनी निर्गत की गई है। इसके अतिरिक्त समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।
सुधर न होने पर बड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी निधि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार अमरोहा में 1 मई 2025 को बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की गई, उपरोक्त बैठक में भी डीएम द्वारा आगे भी जिन विद्यालयों में छात्र उपस्थिति शत प्रतिशत नहीं होने एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शून्य नामांकन वाले विद्यालय अथवा कम नामांकन वाले विद्यालय एवं मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कम छात्र उपस्थिति पर 64 हेडमास्टरों की वेतन वृद्धि पर रोक/310 विद्यालयों के स्टाफ को चेतावनी/बीईओ को नोटिस
