डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
एएसएम मार्डन एकेडमी खाता में नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। उधर परिषदीय स्कूलों में समर कैंपांे में बच्चों की प्रतिभा में निखार आ रहा है।
एएसएम मार्डन एकेडमी खाता में पूल पार्टी में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ और बच्चों ने खूब मनोरंजन किया। प्रबंधक वीरेद्र गुप्ता ने कहा कि हमें बच्चों के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करते रहना चाहिए। प्रधानाचार्या आभा रस्तोगी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहि। संचालन चेतना, गोल्डी, आफिया, महिमा, राखी, तनु, कविता आदि ने किया।
विधायक ढिल्लो ने उत्साहवर्धन किया
उधर गजरौला ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय चौबारा में शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने समर कैम्प का उद्घाटन किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखकर बहुत प्रसन्न हुए और अच्छी व्यवस्थाओं के लिए इन्चार्ज अध्यापक और समस्त स्टाफ की सराहना की।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी आरती गुप्ता, ग्राम प्रधान भगवती देवी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह, विपिन पंघाल, उमेश सिद्धू, लोकेश यादव, इंचार्ज अध्यापक अजय सिद्धू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
एएसएम में पूल पार्टी और समर कैंप में निखर रही प्रतिभा
