डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
30 अप्रैल 2025 को उदयवीर सिंह खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर के द्वारा विकास क्षेत्र हसनपुर के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय जीहल, प्राथमिक विद्यालय रझेड़ा बहादुरपुर, कंपोजिट विद्यालय पतेई भूड़, कंपोजिट विद्यालय करनपुर माफी,और प्राथमिक विद्यालय लुहारी भूड़ का निरीक्षण किया गया जिसमें नवीन नामांकन, यू डाइस ड्रॉपबॉक्स में सभी बच्चों का डाटा इंपोर्ट करने के लिए सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए।
इसी के साथ-साथ उदयवीर सिंह खंड शिक्षा अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुर माफी में मिड डे मील में दूध एवं भोजन के गुणवत्ता को भी परखा इसके अलावा ग्राम चकोरी में चल रहे बिना मान्यता बिना नाम के संचालित एक निजी विद्यालय एवं टीकम सिंह पब्लिक स्कूल बाईं खेड़ा को तत्काल रूप से बंद कराया।एवं भविष्य में विद्यालय दोबारा संचालन न करने के निर्देश भी दिए।
बीईओ हसनपुर उदयवीर ने दो अवैध स्कूल बंद कराएं
