डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
30 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में समस्त विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियो द्वारा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया निरीक्षण के समय 02 विद्यालय प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर माफी विकास खण्ड धनौरा व प्राथमिक विद्यालय करारनगर विकास खण्ड अमरोहा बन्द पाए गए जिनके समस्त स्टाफ का स्पष्टीकरण मॉगा गया।
बीएसए डॉ. मोनिका ने बताया कि निरीक्षण के समय प्राथमिक विद्यालय खुशहालपुर विकास खण्ड गंगेश्वरी में अमित कुमार सहायक अध्यापक अनुपस्थित व प्राथमिक विद्यालय रहरा में मोहित गुप्ता, नावेद आलम विद्यालय में 08ः05 पर उपस्थिति हुए एवं वंदना शिक्षामित्र व राधा अग्रवाल शिक्षामित्र अनुपस्थित मिली, विकास खण्ड गजरौला में कम्पोजिट विद्यालय यकबगड़ी का निरीक्षण किया गया जिसमें श्रीमती सविता सिंह प्रधानाध्यापक, ज्योति चौधरी सहायक अध्यापक, परमिता व बबीता शिक्षामित्र अनुपस्थिति मिले, जिनके स्पष्टीकरण मॉगे गये।
इसके अतिरिक्त कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा से विकास खण्ड गंगेश्वरी के 40 विद्यालयों में फोन कॉल करायी गयी जिसमें प्राथमिक विद्यालय जल्लेपुर द्वितीय में सहायक अध्यापक सोनम वर्मा अनुपस्थित एवं प्राथमिक विद्यलाय बरतौरा में शिक्षामित्र पारूल त्यागी, प्राथमिक विद्यालय ईटा में शिक्षामित्र उषा अग्रवाल, प्राथमिक विद्यलाय जेबड़ा में शिक्षामित्र मीनाक्षी, प्राथमिक विद्यालय कसाईपुरा शिक्षामित्र गजेन्द्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय सुतावली शिक्षामित्र मुमताज अंजुम अप्रैल माह में लगातार अनुपस्थित रही।
इंद्रपाल सिंह, विद्यावती, अतर सिंह, सुक्खन लाल, मोहित गुप्ता, आदेश कुमार, मोहित गुप्ता रहरा, नवेद आलम, आदि अपने स्कूल से गायब मिले। सभी का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
डीएम निधि की सख्तीः दो स्कूल बंद कई टीचर्स गायब/स्पष्टीकरण/40 स्कूलों में कॉल
