डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जोया ब्लाक के बीआरसी नारंगपुर में कार्यरत कार्यालय सहायक रणजीत कुमार के पुत्र हर्षित वरुण का स्टेट लेवल की बास्केट बॉल चैंपियनशिप अंडर 18 में हुआ चयन। इसका आयोजन 16 अप्रैल को बागपत में होगा।
रणजीत के बेटे हर्षित का राज्य प्रतियोगिता को चयन
